Auxiliaire modal devoir


Phrases

  1. मैं ठण्डा दूध पीता हूँ।मुझे ठण्डा दूध पीना पड़ता है।
  2. वे रात्रि में काम करते हैं।उन्हें रात्रि में काम करना पड़ता है।
  3. दर्जी कपड़े सीता है।दर्जी को कपड़े सीने पड़ते हैं।
  4. अनिल बहुत किताबें पड़ता है।अनिल को बहुत किताबें पढ़नी पड़ती हैं।
  5. पिता जी बहुत सफर करते हैं।पिता जी को बहुत सफर करना पड़ता है।
  6. मैंने कल स्वयं घर साफ किया।मुझे कल स्वयं घर साफ करना पड़ा।
  7. माँ कल डाक्टर के यहाँ गई।माँ को कल डॉक्टर के यहाँ जाना पड़ा।
  8. मैं अपनी घड़ी घड़ीसाज के पास ले गया।मुझे अपनी घड़ी घड़ीसाज के पास ले जानी।
  9. उसने परीक्षा के लिए बहुत परिश्रम किया।उसको परीक्षा के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ा।
  10. विद्यार्थियों ने समाजसेवा की।विद्यार्थियों को समाज सेवा करनी पड़ी।
  11. प्रधानमंत्री अगले सप्ताह अमरीका जाएंगे।प्रधानमंत्री को अगले सप्ताह अमरीका जाना पड़ेगा।
  12. आप कल कितने बजे उठेंगे?आपको कल कितने बजे उठना पड़ेगा?
  13. हम पैदल घर जाएँगे।हमें पैदल घर जाना पड़ेगा।
  14. मैं लखनऊ में गाड़ी बदलूँगा।मुझे लखनऊ में गाड़ी बदलनी पड़ेगी।
  15. भारत उग्रवाद से सख्ती से निबटेगा।भारत को उग्रवाद से सस्ती से निबटना पड़ेगा।